हनुमान चालीसा के तीन रहस्य
सनातन हिन्दूधर्म में रामायण की सबसे शक्तिशाली और लोकप्रिय पात्र राम भक्त हनुमान जी को कौन नहींजानता हनुमान जी के नाम पर ही तुलसीदास ने लिखी हनुमान चालीसा के बारे में याद आती है। तुलसीदास जी ने हनुमान चालीसा को 16वीं शताब्दी में लिखा था जब अकबर ने उनको कारागार में बंद कर रखा था।माना जाता है कि हनुमान चालीसा के लिखने के तुरंत बाद अकबर के महल पर सैकड़ों वानरों ने हम ला कर दिया जिसके डर सेअकबर ने तुलसीदास जी को आजाद किया। लेकिन 16वीं शताब्दी में लिखी हनुमान चालीसा में कुछ ऐसी रहस्यमय चीजे छुपी है जिसे पढ़कर आज का विज्ञान भी हैरान हो जाता है।
पहला रहस्य।
पहला रहस्य है हनुमान चालीसा में सूर्य और पृथ्वी के बीच का दूरी का वर्णन। आप सोच रहे होंगे कि आपने हनुमान चालीसा पूरी पढ़ी है, लेकिन ऐसा तो कहीं नहीं है तो मैं आपको आज बताने वाला हूं।
हनुमान चालीसा का श्लोक क्रमांक 18
एक युग यानि कि 12 हजार वर्ष एक सहस्त्र यानि कि एक हजार वर्ष और एक योजन यानी कि आठ miles . युग सहस्त्र योजन यानी कि यह तीन अंकों का गुणा जो होता है 96 एक मील यानि कि 1. 6 किलोमीटर , 96 मिलियन माइल्स यानि कि 15 करोड़ किलोमीटर। और आज के नासा जैसे बड़े बड़े स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार पृथ्वी और सूर्य का बीच का अंतर ही 15 करोड़ किलोमीटरहैं ,तो इस श्लोक का मतलब यह है कि योग सहस्र योजन इतनी दूर जाकर आपने सूर्य को मधुर फलों के खाने का प्रयास किया।
दूसरा रहस्य
हम बचपन से ही सीखते आये हैं कि बिना किसी एक्सटर्नल एनर्जी के मास को बढ़ाना असंभव है। क्या कोई व्यक्ति या इंसान अपनी इच्छा अनुसार अपने शरीर को बड़ा या छोटा कर सकता है। हां इस वक्त आपके दिमाग में मा र्बल्स के ऐ ड मैन याद आया होगा जिनके पास भी फिल्मों में ऐसी ही ताकत दिखाई गई है। लेकिन दोस्तो सच्चाई में रामायण के राम भक्त हनुमान जी के पास भी ऐसी ही एक शक्ति है,जिससे वे अपने शरीर का आकार छोटा या फिर बड़ा कर सकते हैं। हनुमान चालीसा का श्लोक क्रमांक 9 और 10 ,जिसमें सूक्ष्म रूप यानी कि छोटा आकार और भीम रूप यानि कि बड़ा आकार। अगर आप सोच रहे होंगे कि हनुमानजीकी आकार कितना छोटा या फिर कितना बड़ा हो सकता है तो आपको उसका जवाब रामदास स्वामी जी के मारुति श्लोक में मिलेगा जिसमें कहा गया है हनुमान जी का आकार एक एटम से लेकर ब्रह्मांड यानी कि एक यूनिवर्स जितना बड़ा हो सकता है।
तीसरा रहस
हिन्दू पुराणों में अनंत शेषनाग के बारे में लिखा गया है। कहा जाता है कि अनंत शेषनाग एक ऐसे नाग है । जिनके हजार सिर हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस अनंत शेषनाग का संबंध सिर्फ समय यानी कि एक time से किया गया है। कहा गया है कि जब शेषनाग सीधा होता है तब समय आगे की तरफ चलता है। जिसके चलते ब्रह्मांड का निर्माण होता है और जब ये शेषनाग कुण्डलीमार लेता है तब इस ब्रह्माण्ड का विनाश हो जाता है।
जब सब कुछ खत्म हो जाता है तब एक ही चीज बची हुई रहती है और वो है शेषनाग। इसलिए इन्हें शेष कहा जाता है यानि कि बचा हुआ है और ये साइकल चलता ही रहता है। इसलिए पुराणों में कहा गया है कि शेषनाग ब्रह्माण्ड के निर्माण के पहले से ही जिन्दा है और कभी म र नहीं सकते इसलिए उन्हें अनंत शेषनाग भी कहा जाता है।
दोस्तो आज इतना ही आशा करते है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी मिलते हे अगले लेख में
धन्यबद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें